गजकेसरी योग का उत्तम संयोग / सर्वरोग नाशक मन्त्र :
गजकेसरी योग का उत्तम संयोग :
सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का संयोग बना है।
साथ ही कल चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि में होने जा रहा है।
ऐसे में कल के दिन चंद्रमा और गुरु के बीच युति संबंध बनेगा।
ऐसे में कल सावन के दूसरे मंगलवार पर गजकेसरी योग का उत्तम संयोग बन रहा है।
साथ ही कल के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग बना है।
A&S Ventures Siddh Shri Guru Brihaspati Yantra for Planet Jupiter That brigs Home Goodluck Success and Prosperity
https://amzn.to/3GA8tbK
और कल मृगशिरा नक्षत्र के संयोग में वृद्धि योग भी प्रभाव हुआ है जिससे कल का दिन
भगवान भोलेनाथ और हनुमानजी की कृपा से कन्या सहित 5 राशियों के लिए भाग्यशाली
रहने वाला है।
ऐसे में आइये जानते हैं लकी राशिफल।
चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि में होने वाला है।
जबकि कल मंगलवार होने से मंगल ग्रह का प्रभाव पूरे दिन रहेगा।
इस पर कल मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा।
इसके साथ ही कल गुरु और चंद्रमा के बीच युति होगी जिससे कल के दिन गजकेसरी योग का
उत्तम संयोग बनेगा।
यही नहीं कल के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी संयोग बनने जा रहा है और मृगशिरा नक्षत्र के संयोग में वृद्धि योग का भी शुभ संयोग बन रहा है।
इस पर कल का दिन मंगलवार होने से हनुमान जी को समर्पित होगा।
ऐसे में कल के दिन का महत्व और भी बढ़ जाएगा।
वैदिक पंचांग के अनुसार, कल सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी है।
ऐसे में कल प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा जो भगवान शिव को समर्पित है।
ऐसे में कल मंगलवार को गजकेसरी योग और हनुमानजी और महादेव की कृपा से कन्या सहित 5 राशियों को भाग्य का साथ मिलेगा।
इसके साथ ही कल इन राशियों को करियर और कारोबार में मनचाही सफलता मिल सकती है।
इनके परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी।
इसके साथ कल हनुमान चालीसा का पाठ करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने का इन राशियों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
ऐसे में आइये विस्तार से जानते हैं कन्या सहित 5 राशियों के लिए किन किन मामलों में सौभाग्यशाली रहने वाला है।
साथ ही जानिए कल मंगलवार के उपाय भी।
मेष राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी रहने वाला है।
हनुमानजी की कृपा से आपके बल बुद्धि और विद्या में बढ़ोतरी होगी।
आप साहसिक फैसले लेंगे जिससे अपने विरोधियों को चित करेंगे।
कारोबार में छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।
यात्रा आपके लिए शुभ और सफल होगी।
लेखन, मीडिया, कम्युनिकेशन, शोध, टीचिंग आदि के कार्यों से जुड़े जातकों के लिए कल का दिन विशेष रूप से लाभदायक रहने वाला है।
कल आपको छोटे भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
इसके साथ ही कल आपके परिवार में सुख शांति रहेगी।
जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे।
वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।
मेष राशि के लिए कल मंगलवार के उपाय :
कल मंगलवार को हनुमानजी को चमेली के तेल वाला सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
इसके साथ ही कल 108 बार ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः मंत्र का जप करें।
मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा :
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन विशेष रूप से लाभदायक रहने वाला है।
कल आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
आपके कार्य संपन्न होंगे और अटकी हुई योजनाएं गति पकड़ेंगी।
इसके साथ ही कल आप सुख सुविधाओं के ऊपर भी खर्च करेंगे।
आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से जुडे़ जातकों के लिए कल का दिन उत्तम रहने वाला है।
कल आपको पद और प्रतिष्ठा का लाभ मिल सकता है।
इसके साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
आपकी सफलता को देखकर आपके प्रतिद्वंद्वी भी हैरान होंगे।
वहीं परिवार में कल आनंद का माहौल रहेगा।
अगर जीवनसाथी के साथ अनबन चल रही थी तो कल के दिन वह दूर हो जाएगी।
मिथुन राशि के लिए कल मंगलवार के उपाय :
कल मंगलवार को हनुमानजी को लंगोट चढ़ाएं।
इसके साथ ही लाल धोती पहनकर लाल आसन में बैठें और सुंदरकांड का पाठ करें।
आपके मनोरथ सिद्ध होंगे।
कन्या राशि के लिए कैसा है :
कन्या राशि के जातकों के लिए कल मंगलवार का दिन बेहद स्पेशल रहने वाला है।
कल आपको कारोबार में मनचाही सफलता मिलने के आसार हैं।
आपके कार्यों में तेजी आएगी।
सरकारी सेवाओं से जुड़े जातकों के लिए कल का दिन विशेष रूप से लाभकारी रहने वाला है।
कल आपको शासन और प्रशासन की तरफ से कार्यों में अपेक्षित सहयोग मिलने के आसार हैं।
अगर आप ठेकेदारी आदि के काम से जुड़े हैं और सरकारी ठेका पाने के लिए प्रयास कर रहे थे तो कल के दिन आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।
नौकरीपेशा जातकों को कल नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
परिवार में आपके माहौल अनुकूल रहने वाला है।
जीवनसाथी आपके कहे बिना आपकी बात को समझ जाएगा।
कन्या राशि के लिए कल मंगलवार के उपाय :
कल मंगलवार को हनुमान जी को लाल झंडा चढ़ाएं।
इसके साथ ही 108 बार ॐ रामदूताय नमः मंत्र का जप करें।
रामभक्त हनुमान का आशीर्वाद मिलेगा।
तुला राशि के लिए कैसा है:
तुला राशि के जातकों पर कल के दिन किस्मत मेहरबान रहने वाली है।
कल आपका कहीं अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।
जिससे आपके कार्य पूरे होंगे।
इसके साथ ही आपके कार्य को पहचान मिलेगी।
प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क हो सकता है जिससे कल के दिन आपको मुनाफे का सौदा मिल सकता है।
विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी।
आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपको कहीं से सम्मानित किया जा सकता है।
परिवार में आपको पिता का स्नेह और सहयोग मिलेगा जिससे आपके आत्मबल में बढ़ोतरी होगी।
कोई दिली इच्छा पूरी हो सकती है।
वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं।
तुला राशि के लिए कल मंगलवार के उपाय :
कल मंगलवार को हनुमानजी को बूंदी का भोग लगाएं।
इसके बाद संकटमोचक हनुमानाष्टक और बजरंग बाण का पाठ करें।
इससे आपके संकट दूर होंगे।
कुंभ राशि के लिए कैसा होगा :
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल मंगलवार का दिन उम्मीद से बढ़कर लाभदायक रहने वाला है।
कल आपको कारोबार में इच्छित परिणामों की प्राप्ति हो सकती है।
आपके पूर्व में किए गए प्रयास कल आपको अच्छा लाभ दिला सकते हैं।
इसके साथ ही कल आपको अपने पुराने निवेश पर अच्छा रिटर्न हासिल करने का मौका मिल सकता है।
कल फिल्म, कला, सिंगिंग, डांसिंग, डिजाइनिंग आदि का काम करने वालों को अलग पहचान मिल सकती है।
इसके साथ ही कल आप किसी के बहकावे में नहीं आएंगे।
अपनी बुद्धिमत्ता से फैसले लेंगे जो आपको फायदा भी दिलाएंगे।
परिवार में आपके सुख शांति रहेगी।
जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे।
कुंभ राशि के लिए कल मंगलवार के उपाय :
कल मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली को पान का बीड़ा अर्पित करें।
इसके साथ ही 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
|| सर्वरोग नाशक मन्त्र ||
भगवान् शंकरजी पार्वतीजी से बोले-
'समुद्र-मन्थन में सबसे पहले कालकूट नामक महाभयंकर विष प्रकट हुआ।
उसे देखकर सम्पूर्ण देवता और दानव भयभीत होकर भागने लगे!
तब मैंने हृदय में भगवान् नारायण का ध्यान करके उनके तीन नाम रूपी मन्त्र का भक्तिपूर्वक जप करते हुए उस विष को पी लिया तथा उन तीन नामों के प्रभाव से उस विष को अनायास ही पचा लिया!' फिर भगवान् शंकरजी बोले-
अच्युतानन्तगोविन्द इति नामत्रयं हरेः
यो जपेत्प्रयतो भक्त्या प्रणवाद्यं नमोऽन्तकम्
तस्य मृत्युभयं नास्ति विषरोगाग्निजं महत् नामत्रयमहामन्त्रं जपेद् यः प्रयतात्मवान्
कालमृत्युभयं चापि तस्य नास्ति किमन्यतः
(पद्मपुराण, उत्तर०232 /19/21-)
अच्युत, अनन्त, गोविन्द - ये हरि के तीन नाम हैं।
जो एकाग्रचित्त होकर इनके आदिमें 'ॐ' और अन्तमें 'नमः' लगाकर इनका (ॐ अच्युताय नमः, ॐ अनन्ताय नमः, ॐ गोविन्दाय नमः - इस प्रकार) भक्तिपूर्वक जप करता है....!
उसे विष, रोग और अग्नि से होने वाली मृत्यु का भय नहीं होता।
जो इस तीन नामरूपी महामन्त्र का एकाग्रतापूर्वक जप करता है....!
उसे काल और मृत्यु से भी भय नहीं होता.....!
फिर दूसरोंसे भय होने की तो बात ही क्या है!'
धन्वन्तरिजीके वचन हैं-
अच्युतानन्तगोविन्दनामोच्चारणभेषजात्
नश्यन्ति सकला रोगाः सत्यं सत्यं वदाम्यहम्
अच्युत,अनन्त,गोविन्द - इन तीन नामों के उच्चारण रूप औषध से सब रोग नष्ट हो जाते हैं।
यह मैं सत्य - सत्य कह रहा हूँ।'
|| ॐ नमः शिवाय ||
पंडारामा प्रभु राज्यगुरु ( Online Astrologer ) https://sarswatijyotish.com
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો