सभी ज्योतिष मित्रों को मेरा निवेदन हे आप मेरा दिया हुवा लेखो की कोपी ना करे में किसी के लेखो की कोपी नहीं करता, किसी ने किसी का लेखो की कोपी किया हो तो वाही विद्या आगे बठाने की नही हे कोपी करने से आप को ज्ञ्नान नही मिल्त्ता भाई और आगे भी नही बढ़ता , आप आपके महेनत से तयार होने से बहुत आगे बठा जाता हे धन्यवाद ........
जय द्वारकाधीश
।। श्री ऋग्वेद के अनुसार भाग्यांक मूलांक ज्योतिष में कैसा होता है उसकी गणना केसी होती है।।
श्री ऋग्वेद के अनुसार भाग्यांक मूलांक ज्योतिष में कैसा होता है उसकी गणना केसी होती है।
भाग्यांक और मूलांक हमारी लाइफ में बड़ा महत्व रखते हैं।
कई बार हमें जन्म का समय या स्थान मालूम नहीं होता।
ऐसे में कुंडली बना पाना कठिन हो जाता है।
मूलांक उन लोगों के लिए एक सटीक आधार है।
अपने बारे में जानने का और भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगाने का अंक ज्योतिष एक सरल माध्यम हो सकता है।
भाग्यांक :-
भाग्यांक का उपयोग महत्वपूर्ण घटनाओं का समय या तिथि जानने के लिए किया जाता है।
आज कल जो नाम का अक्षर बदलने का चलन चल रहा है ।
वह भी भाग्यांक के ही आधार पर किया जाता है।
भाग्यांक की गणना थोड़ी विस्तृत होती है।
यह वह अंक होता है ।
जो आपके जीवन में बार - बार किसी न किसी तरह आता ही है ।
और आपको अच्छे या बुरे रूप में प्रभावित करता है।
भाग्यांक निकलने के लिए जन्म तारीख, माह और सन लिखा जाता है ।
और फिर उनका योग किया जाता है।
जैसे यदि आपकी जन्म तारीख, माह व सन 2-3-1970 है ।
तो आपका भाग्यांक 2+3+1+9+7+0 =22 = 2+2 = 4 होगा।
यानि इस पूरी डीटेल्स के लिए भाग्यांक 4 होगा।
विवाह, काम करने की जगह, भाग्यशाली शहर, लकी अंक आदि के बारे में भाग्यांक के द्वारा ही जाना जाता है।
मूलांक :-
मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख।
यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा।
मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है।
हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है।
यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है।
आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है।
मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं।
जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं।
जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा।
( 1 + 1 = 2 )।
इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं।
मूलांक 2 वालों को नए अवसर...!
मूलांक 2 वालों को नौकरी के मिल सकते हैं नए अवसर,
वैदिक अंक ज्योतिष विधा शास्त्र में अंकों के माध्यम द्वारा गणित के नियमों का व्यावहारिक उपयोग करके मनुष्य के विभिन्न पक्षों, उसकी विचारधारा, जीवन के विषय इत्यादि का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है।
वैदिक अंक ज्योतिष शास्त्र विद्या का अंक ज्योतिष में व्यक्ति के भविष्य का आकलन मुख्य रूप से उसके मूलांक के आधार पर किया जा सकता है, जो जन्म तिथि से जाना जाता है।
अंकशास्त्र, सामान्य तौर पर किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख पर होने वाली संख्याओं के कुल योग का अध्ययन करता है। इसमें कुल मूलांक 1 से लेकर 9 तक होता है।
सभी अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं।
और इनसे ही मूलांक और भाग्यांक की गणना करके दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल, साप्ताहिक अंकज्योतिष भविष्यफल, मासिक अंकज्योतिष भविष्यफल और वार्षिक अंकज्योतिष भविष्यफल के साथ ही आपके जीवन से जुड़ी तमाम घटनाओं के बारे में यहां हम आपको जानकारी देते हैं जिससे आपका जीवन सुखमय और समृद्ध बन सके।
उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा।
अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है।
जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है।
2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानी उसका भाग्यांक 6 है।
इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे।
जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं।
आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं।
अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं।
तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
अंक 1 :
आपके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र की गतिविधियों में व्यस्त रह सकते हैं।
किसी पुराने काम को लेकर यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।
निवेश के लिए रुकना बेहतर रहेगा।
वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा।
शुभ अंक-29
शुभ रंग- गुलाबी
अंक 2 :
आपको नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी।
साझेदारी में काम करने से लाभ हो सकता है।
जीवनसाथी से रिश्ता और मजबूत होगा।
आप किसी वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।
आध्यात्मिक यात्रा का योग बनेगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- केसरिया
अंक 3 :
आपको अपने व्यवहार पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
धार्मिक कामों के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी।
अगर आप संतान के करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, उस समस्या का हल होगा। निवेश में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
शुभ अंक- 20
शुभ रंग- लाल
अंक 4 :
आपको घर और नौकरी दोनों जगह सही तालमेल बनाना होगा।
आपकी संवेदनशीलता आपको पुराने दिनों की याद करा सकती है।
आप मानसिक रूप से बहुत सक्रिय हैं, इस लिए समस्याओं का समाधान आसानी से होगा। परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
शुभ अंक- 52
शुभ रंग- सिल्वर
अंक 5 :
निवेश में धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
घर कोई नया वाहन आ सकता है।
आपको जीवनसाथी के मन में चल रही उलझनों को लेकर बातचीत करनी पड़ सकती है।
भाग्य आपका पूरा साथ देने वाला है।
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- क्रीम
अंक 6 :
बिजनेस में आपको पार्टनरशिप में नुकसान होगा।
खर्चों के बढ़ने से मन परेशान हो सकता है।
आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
बचत की योजनाएं सफल होंगी।
शुभ अंक- 25
शुभ रंग- गुलाबी
अंक 7 :
आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होने पर मन प्रसन्न रहेगा।
नौकरी पेशा व्यक्तियों को मनचाही सफलता मिल सकती है।
कोई पैतृक संपत्ति से जुड़ा मामला हल हो सकता है।
घर के वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- केसरिया
अंक 8 :
कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते है।
नौकरी की तालाश कर रहे लोगों को अभी और मेहनत करनी होगी।
धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आएंगे।
आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
शुभ अंक-29
शुभ रंग- गुलाबी
अंक 9 :
नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
घर में किसी महंगी वस्तु को लेकर आ सकते हैं।
कारोबार में धन लाभ की प्राप्ति संभव है।
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- हरा
!!!!! शुभमस्तु !!!
🙏हर हर महादेव हर...!!
जय माँ अंबे ...!!!🙏🙏
पंडित राज्यगुरु प्रभुलाल पी. वोरिया क्षत्रिय राजपूत जड़ेजा कुल गुर:-
PROFESSIONAL ASTROLOGER EXPERT IN:-
-: 1987 YEARS ASTROLOGY EXPERIENCE :-
(2 Gold Medalist in Astrology & Vastu Science)
" Opp. Shri Dhanlakshmi Strits , Marwar Strits, RAMESHWARM - 623526 ( TAMILANADU )
सेल नंबर: . + 91- 7010668409 / + 91- 7598240825 WHATSAPP नंबर : + 91 7598240825 ( तमिलनाडु )
Skype : astrologer85
Email: prabhurajyguru@gmail.com
आप इसी नंबर पर संपर्क/सन्देश करें...धन्यवाद..
नोट ये मेरा शोख नही हे मेरा जॉब हे कृप्या आप मुक्त सेवा के लिए कष्ट ना दे .....
जय द्वारकाधीश....
जय जय परशुरामजी...🙏🙏🙏